दिल्ली के लक्ष्मी नगर में 14 लाख देकर खरीदी 62 लाख की पुरानी करेंसी, जब पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया...

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में 14 लाख देकर खरीदी 62 लाख की पुरानी करेंसी, जब पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया...
X
देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके (laxmi nagar area) से दिल्ली पुलिस (delhi police) ने गुरूवार को दो वयक्तियों को 500-1000 रुपये के पुराने नोट के साथ गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 62 लाख रुपये के पुराने नोट (old currency) मिले हैं।

देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके (laxmi nagar area) से दिल्ली पुलिस (delhi police) ने गुरूवार को दो वयक्तियों को 500-1000 रुपये के पुराने नोट के साथ गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 62 लाख रुपये के पुराने नोट (old currency) मिले हैं। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने 14 लाख रुपये के नए नोटों के बदले ये पुराने नोट (new currency) खरीदे थे।

पुलिस से पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि उसने ये पुराने नोट कई जगह से जमा किए हैं और इन नोटों को करीब 20 लाख रुपये में बेचने की योजना थी। पुलिस के अनुसार वो यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नोटबंदी के 6 साल बाद भी इसका कारोबार कैसे हो रहा है और ये नोट कहां चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को 500 और 1000 रुपये के बंडल के साथ पकड़ा।

पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 62 लाख रुपये के नोट निकले। पुलिस का कहना है कि ये पुराने नोट 14 लाख रुपए के नए नोट के बदले खरीदे गए थे। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिया था।

नोटबंदी (demonetisation) के बाद कई महीनों तक देश में काफी दहशत का माहौल रहा था। लोगों को पुराने नोट (old currency) जमा कराने और नए नोट लेने के लिए बैंकों में लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा। कहा गया था कि इससे काला धन खत्म होगा और नकदी का प्रचलन कम होगा।

Tags

Next Story