दिल्ली में जारी रहेगी यलो अलर्ट की बंदिशें, डीडीएमए ने कहा- एक फीसदी संक्रमण दर के बाद भी स्थिति नियंत्रण में

दिल्ली में जारी रहेगी यलो अलर्ट की बंदिशें, डीडीएमए ने कहा- एक फीसदी संक्रमण दर के बाद भी स्थिति नियंत्रण में
X
कोरोना (Corona Virus) की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार जाने के बाद भी दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी रहेगा।

कोरोना (Corona Virus) की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार जाने के बाद भी दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी रहेगा। अंबर अलर्ट लागू कर दिल्ली सरकार (Delhi Government) अभी पाबंदियों (Restrictions) को सख्त नहीं करेगी। यह फैसला बुधवार शाम दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में लिया गया।

डीडीएमए (DDMA) का मानना है कि संक्रमण दर बढ़ने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में है। अस्पतालों में बेड खाली हैं और ऑक्सीजन (Oxygen) भी पर्याप्त है। इससे पहले बुधवार शाम उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई थी। इसमें कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके कैबिनेट सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का मानना था कि स्थिति नियंत्रण में है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड खाली पड़े हैं। अधिकांश संक्रमित रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। वह होम आइसोलेशन (Home Isolation) में ठीक हो रहे हैं। अभी के लिए, यह GRAP के तहत येलो अलर्ट (Yellow Alert) प्रतिबंधों को लागू करने के लिए पर्याप्त है।

अगर स्थिति बिगड़ती है तो तत्काल बैठक बुलाकर पाबंदियों को और कड़ा किया जाएगा. डीडीएमए ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। लगातार दो दिन संक्रमण दर एक प्रतिशत रहने पर अब अंबर अलर्ट ही लागू नहीं होगा। उधर, बैठक में उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि सभी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि येलो अलर्ट के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए. अधिकारियों को परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार की रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग को अपनी तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा गया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने आम जनता को अनावश्यक दहशत और जमाखोरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। डॉ. गुलेरिया ने एक वीडियो संदेश में ओमिक्रॉन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है।

वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन एक हल्का संक्रमण है। इसमें ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत इतनी ज्यादा नहीं हो सकती। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी से बचें। हम एक राष्ट्र के रूप में इन मामलों में किसी भी उछाल का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं।

Tags

Next Story