CBI की छापेमारी को लेकर विपक्ष हुआ AAP पर हमलावर, बीजेपी बोली- दो विकेट गिरे, तीसरा चोर भी...

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के आवास समेत 21 जगहों पर छापेमारी (Raid) की। सीबीआई (CBI) की इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी बीच भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर बड़े आरोप लगाए है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा है कि दिल्ली में दो विकेट गिर चुके हैं और अब तीसरा चोर भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा, 'मैं पिछले पांच साल से कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे। इसके अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) ने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब माफिया के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कौन सा होटल बुक किया, मनीष सिसोदिया ने किस रेस्टोरेंट में डील ब्रेक की? इसमें 10-15 प्राइवेट प्लेयर हैं, कुछ सरकारी लोग हैं और खुद मनीष सिसोदिया भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, '8 साल में कोई नया अस्पताल नहीं बना, न सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया, दिल्ली 10वीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से बाहर रही, दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा कहां गया अरविंद जी? सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मेरी याददाश्त चली गई है, क्या शिक्षा मंत्री/शराब मंत्री भी अब यही बात कहेंगे? इसके अलावा कांग्रेस (Congress) ने भी नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का घेराव किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने कहा, "दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, वह आश्चर्य की बात है कि अब तक छापेमारी क्यों नहीं हुई? आबकारी नीति, स्कूलों के निर्माण में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, नागरिक सुरक्षा भर्ती घोटाला, आप जो भी देखें, 1 नहीं 10-10 छापेमारी होनी चाहिए। मुझे यकीन है कि अगर छापेमारी ईमानदारी से की जाती है और मामला चलता रहता है, तो आम आदमी पार्टी की कैबिनेट, उसके मुख्यमंत्री, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई नहीं होगा शायद वही होंगे जो जेल जाने से बचेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS