Delhi Oxygen Crisis: AIIMS में भी ऑक्सीजन की कमी, नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

Delhi Oxygen Crisis: AIIMS में भी ऑक्सीजन की कमी, नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक
X
Delhi Oxygen Crisis: एम्स की इमरजेंसी में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिसके कारण अब नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा ही नजारा कई अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है। कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है।

Delhi Oxygen Crisis: दिल्ली में कोरोना की सुनामी में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। इस आपदा से अस्पतालों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने भी मरीजों को लेकर नई गाइडलाइंस (Corona Guidelines) जारी कर दी है। एम्स की इमरजेंसी (Emergency Ward) में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी हो गई जिसके कारण अब नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा ही नजारा कई अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है। कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 100 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का पहले ही आपात सेवा विभाग में चल रहा है। यह संख्या एम्स के विभिन्न केंद्रों में भर्ती 800 से अधिक मरीजों के अलावा है। अधिकारी ने बताया कि एम्स के आपात सेवा विभाग में मरीजों की भर्ती करीब एक घंटे तक रोकी गई क्योंकि कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ी मांग की पूर्ति के लिए जीवनरक्षक गैस की पाइपलाइन को पुनर्व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भर्ती शुरू हो गई है और आपातकालीन सेवा विभाग अब काम कर रहा है।

वहीं, दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर है वहीं कई अस्पतालों में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन रह गई है। अस्पताल के कोविड प्रभारी ने बताया कि हमें अभी तक बैकअप ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिली है। हमारे पास 70 मरीज हैं, जो गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। अगर हमें ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होती है तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। हमने मरीजों को छुट्टी देनी शुरू कर दी है और ऑक्सीजन की कमी के कारण हम नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के बिना हम मरीजों का कैसे इलाज करें। वहीं, प्रीत विहार स्थित मैट्रो अस्पताल में भी मरीजों को छुट्टी देने के लिए कहा जा रहा है। यहां भी ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है।

उधर, दिल्ली पुलिस ने हरित गलियारा बनाकर पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित आईनॉक्स संयंत्र से ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन के लिये सरकारी अस्पतालों की सहायता के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी की तरफ से से संदेश और फोन आया था। इसमें टैंकर और उसके चालक की जानकारी साझा की गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) ने तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गाजियाबाद और जनपद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से संपर्क किया और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उसके त्वरित परिवहन के लिये समन्वय शुरू किया।

Tags

Next Story