दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को मारकर फ्रिज में रखा, रात को फेंका

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को मारकर फ्रिज में रखा, रात को फेंका
X
श्रद्धा मर्डर केस की जांच पूरी भी नहीं हुई है, एक और ऐसी वारदात सामने आई है। दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके फ्रीज में रख दिया। हत्या की वजह चौंकाने वाली...

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की जांच पूरी भी नहीं हुई है, इस बीच ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दिल्ली के पांडव नगर इलाके (Delhi Pandav Nagar Area) में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। बाद में, मां-बेटे ने अलग-अलग दिन रात के समय जाकर पास के ग्राउंड में शरीर के टुकड़ों को फेंक दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना की CCTV फुटेज जारी की है। अब तक की जानकारी के अनुसार, वारदात को 6 महीने पहले अंजाम दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया, रेफ्रिजरेटर में रखा और पास के मैदान में टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने कहा, पूनम और उसके बेटे दीपक ने पहले अंजन दास को नींद की गोलियां खिलाकर मार डाला और उसके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद उन्होंने पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोजाना कुछ हिस्सों को फेंक कर शव को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित के शरीर को 22 टुकड़ों में काट कर रखा गया।

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

ANI ने घटना का सीसीटीवी वीडियो साझा किया है। फुटेज 1 जून 2022 की है और रात के 12.44 बजे एक शख्स (दीपक) हाथ में एक बैग ले जाता दिख रहा है। साथ में, एक महिला (दीपक की मां पूनम) को भी देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने पीएस पांडव नगर क्षेत्र के 20 प्रखंड कल्याणपुरी के सामने रामलीला मैदान में झाड़ियों के पास से दुर्गंध आती देखी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन पांडव नगर थाना को दी गई। सूचना मिलने पर एसएचओ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो बैग में कटे मानव अंगों से भरा बैग मिला।

Tags

Next Story