अब पेंशन के लिए लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा...

देश की राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal Government) ने अब पेंशन योजना ( Pension Scheme) को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है, दिल्ली में पेंशन की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Digital, Rajendra Pal Gautam) ने कहा कि अब लोगों को सरकारी दफ्तरों (Government Offices) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके तहत मंगलवार को पहला डिजिटल पेमेंट किया गया।
मंत्री ने कहा कि देश में इसका पहली वार प्रयास होगा। इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा और लोगों को घर बैठे सुविधाएं भी मिलेंगी। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अनुसार वित्तीय सहायता योजना (Financial Assistance Scheme) में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम- पेंशन भुगतान प्रणाली ( NSAP-PPS) लागू किया गया है।
बैंकों को पेंशन NSAP-PPS के जरिए भेजी जाएगी। जिसका एंड टू एंड डिजिटलाइजेशन (End to End Digitalization) पूरा हो चुका है। एनएसएपी पीपीएस (NSAP-PPS) के जरिए पहला पेंशन भुगतान आज हो गया है। इससे पेंशन भुगतान में होने वाली गड़बड़ियां रुकेंगी और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी, लोगों को पेंशन के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह दिल्ली सरकार का क्रांतिकारी कदम है। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास होगा। कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने कहा कि पहले इस भुगतान को तकनीकी कारणों से डिजिटल नहीं किया जा सकता था।
Koo Appकेजरीवाल सरकार का एतिहासिक कदम, पेंशन संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन। आवेदन फॉर्म भरने से लेकर पेंशन वितरण तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। पहला डिजिटल पेमेंट कल किया है, देश में यह अपनी तरह का पहला प्रयास होगा- @ArvindKejriwal - Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) 9 Feb 2022

लेकिन समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने केंद्र सरकार के साथ कई बैठकें कीं, जिसमें समाधान निकला। अब पेंशन के मामलों में कोई बाधा नहीं आएगी। आवेदन पत्र भरने से लेकर पेंशन वितरण तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए आपको बता दें आप कैसे घर बैठे आवेदन कर सकते है।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य की इस आधिकारिक वेबसाइट (delhigovt.nic.in) पर जाना होगा।
-फिर आवेदक को निर्धारित प्रारूप में सभी अनुरोधित विवरणों के साथ पेंशन योजना आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा।
-पूरा करने के बाद, आवेदन पत्र के साथ स्कैन और अपलोड करने के लिए निर्दिष्ट रिकॉर्ड संलग्न करें।
-आवेदन फोर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरकर sumbit बटन पर क्लीक करना होगा। इस तरह आप अपना दिल्ली पेंशन योजना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS