अब कबाड़ नहीं होंगे दिल्ली में पुराने वाहन, इलेक्ट्रिक में... केजरीवाल सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लगातार बढ़ते दाम के चलते अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) एक नई योजना लेकर आने वाली है, इसके तहत अब दिल्ली के लोग अपने पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में अपडेट करा सकेंगे।
इस नई योजना को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द ही रेट्रोफिटमेंट सेवा (Retrofitment Service) शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली इस सेवा को फेसलेस मोड (Faceless Mode) में लाने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। इससे बड़ी संख्या में डीजल वाहन उपयोगकर्ताओं को लाभ होगा जो अपने वाहनों को ईवी में परिवर्तित करना चाहते हैं।
सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल वाहन मालिकों को रेट्रो फिटमेंट (Retro Fitment) के जरिए अपने वाहनों को ईवी में बदलने की अनुमति देने के आदेश जारी कर चुकी है। सरकार ने ग्राहकों और एजेंसियों दोनों को इस सेवा के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया है।
इसके तहत लोग अब अधिकृत डीलरों के माध्यम से डीजल वाहनों को ईवी किट (EV Ki) के साथ अपने घरों पर प्राप्त कर सकेंगे। यह सेवा लोगों को 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल चालित वाहनों और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल चालित वाहनों को चलाने में सक्षम बनाएगी, जिन्हें एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ऐसे होगा वाहन में बदलाव
इसमें डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के लिए पोर्टल में पहले रेट्रोफिटमेंट के मॉड्यूल को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके बाद लोग अपने पुराने डीजल वाहनों को रेट्रोफिटमेंट सेंटर के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल सकेंगे। अपने डीजल वाहन में इलेक्ट्रिक व्हीकल किट (Electric Vehicle Kit) लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले दिल्ली सरकार द्वारा अधिकृत रेट्रो फिटमेंट सेंटर जाना होगा।
केंद्र द्वारा डीजल कार में लगाए जाने वाले किट की जानकारी वाहन पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। जिसका सत्यापन संबंधित क्षेत्र के आरटीओ अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान लोगों को अपने वाहन को आरटीओ कार्यालय ( RTO Officer) भी ले जाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS