Discount के चक्कर में दिल्लीवासी पी गए करोड़ों रुपये की शराब, वन प्लस वन ऑफर के लिए ठेकों पर लगी रही भीड़

Discount के चक्कर में दिल्लीवासी पी गए करोड़ों रुपये की शराब, वन प्लस वन ऑफर के लिए ठेकों पर लगी रही भीड़
X
देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में भले ही शराब (liquor) पर छूट अब बद हो गई हो, लेकिन फरवरी में 50 फीसदी छूट के मद्देनज़र लोगों ने खूब शराब खरीदी।

देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में भले ही शराब (liquor) पर छूट अब बंद हो गई हो, लेकिन फरवरी में 50 फीसदी छूट के मद्देनज़र लोगों ने खूब शराब खरीदी। स्थिति यह है कि फरवरी के अंत में जब शराब की दुकानों (liquor shops) से शराब की बोतलों की बिक्री की गणना की गई, तो फरवरी में लगभग 6 करोड़ शराब की बोतलें (245.08 लाख लीटर) बेची गईं।

यानी फरवरी में शराब की दुकानों से रोजाना करीब 20 लाख बोतल की बिक्री हुई। मार्च में यह आंकड़ा रोजाना करीब 10 लाख 10 हजार बोतल बिक्री का है। सबसे ज्यादा बिक्री 400 रुपये से 1500 रुपये वाली शराब की बोतलों की हुई। लोगों ने जमकर महंगी देशी व विदेशी शराब भी खरीदी। इनमें ब्लू लेबल ( blue label) से लेकर जानी वाकर-18 समेत तमाम महंगी विदेशी शराब की पेटियां खरीदी गईं।

इससे दिल्ली में विदेशी शराब (foreign liquor) की भी किल्लत होने लगी थी। कई लोग ऐसे भी थे जो 500 से 700 रुपये प्रति बोतल की शराब पीते थे। लेकिन छूट की वजह से ऐसे ग्राहकों ने एक हजार से महंगी बोतलें भी खरीदी। वही दावा किया जा रहा है कि बिहार के लोगों ने भी दिल्ली में आकर शराब खरीदी।

दिल्ली में अब 28 फरवरी से शराब पर छूट बंद है। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में शराब (liquor) की मासिक औसत बिक्री 2018-19 में करीब 136 लाख लीटर हुआ करती थी। यह 2019-20 के दौरान थोड़ा कम हुआ और औसतन 132 लाख लीटर प्रति माह पर पहुंच गया।

Tags

Next Story