Delhi Petrol Diesel Price Hike: बाराखंभा पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ माथे पर काली पट्टी बांधकर टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

Delhi Petrol Diesel Price Hike दिल्ली समेत देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम आसमान छू रहे है। आम लोगों पर महंगाई (expensiveness) की मार पड़ रही है। लोगों के महीने भर का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में केंद्र के खिलाफ विपक्षी दलों समेत जनता का गुस्सा फूट रहा है। दिल्ली में बढ़ते ईंधनों की कीमत के आक्रोश में टैक्सी चालक एसोसिएशन (Taxi Driver Association) ने शुक्रवार को प्रदर्शन (Protest) किया। सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने बताया कि टैक्सी चालकों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
22 और 23 मार्च को भी करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि 80 लोगों के लिए इजाजत मिली थी ,लेकिन करीब 200 लोग बाराखंभा मार्ग पहुंचे और अपने वाहनों को खड़ा करने के बाद बिना कुछ बोले शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल हुए। हम देशभर में 22 और 23 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। गिल ने कहा कि सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अलावा एक्सपर्ट ड्राइवर साल्यूशन, राजधानी परिवहन और अन्स संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये
तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। इससे देश की जनता को राहत जरूर महसूस होगी। बीते शनिवार को डीजल की कीमत में 15 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी, पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक बढ़ी थी। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS