Delhi: हरियाणा हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

Delhi: हरियाणा हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
X
हरियाणा के नूंह में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राजधानी में भी संवेदनशील स्थानों को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। इस संबंध में रोहिणी इलाके में गश्त भी की गई। यहां पढ़िए पूरी खबर...

हरियाणा के नूंह समेत कुछ इलाकों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राजधानी में भी संवेदनशील स्थानों को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट मोड (Alert Mode) में दिखाई दे रही है। पुलिस का दावा है कि गत वर्षों में जिन इलाकों में दंगे भड़के वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए। सभी प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में दिखा। और प्रदर्शन की वजह से शहर के कई हिस्सों में जाम भी लग गया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। पुलिस का दावा है कि आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर

पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों में गश्त कर शांति समितियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पुलिस की पैनी नजर है। भड़काऊ अपील करने वालों पर कार्रवाई करने की पूरी तैयारी है। सीमाओं पर वाहनों की जांच बढ़ाई जा रही है। कई इलाकों में ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। इसके अलावा कई इलाकों में पैदल गश्त भी की जा रही है। रोहिणी जिले के डीसीपी ने मातहतों के साथ कई जगह पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं। उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर चौक और अन्य इलाकों में सांप्रदायिक घटना होने की अफवाह फैल रही हैं। सभी को अवगत कराना है कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है और जिले में हालात सामान्य हैं।

Also Read: दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, हत्या केस में वांछित टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो बदमाश अरेस्ट

दिल्ली से जुड़े हुए हरियाणा के कुछ स्थानों पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां आवश्यक है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाए गए है। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

Tags

Next Story