गर्लफ्रेंड की मांगों को पूरा करने की खातिर चेन स्नैचर बना युवक, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

गर्लफ्रेंड की मांगों को पूरा करने की खातिर चेन स्नैचर बना युवक, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे
X
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने महंगे शौक और गर्लफ्रेंड के खर्चों को पूरा करने की खातिर चैन स्नैचिंग करता था।

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने करोल बाग (Karol Bagh) से एक शातिर चेन स्नैचर (chain snatcher) को पकड़ा है। पकड़ने के बाद पूछताछ में जब पुलिस ने स्नैचर की कहानी सुनी तो सभी दंग रह गये। स्नैचर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महंगी आदतों और गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के खर्चों को पूरा करने के लिए यह काम करता है। पुलिस ने पकडे गये आरोपी के पास से पांच चोरी किये हुए वाहन, चोरी के मोबाइल फोन और चोरी की हुईं सोने की चैन बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में स्नेचिंग और वाहन चोरी के 15 मामलों को खोलने का दावा किया है। जानिए यह शातिर चोर क्यों इस काम को करता था और कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया-

कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी की एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी से करोल बाग के गंगा मंदिर मार्ग इलाके में आने वाला है और वह चोरी या चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने बताए गए इलाके में जाल बिछाना शुरू कर दिया। पुलिस जब बताई गई जगह पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो देशबंधु रोड से एक व्यक्ति आता दिखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया।

महंगे शौक और गर्लफ्रेंड के खर्चों की खातिर करता था ऐसा

पूछताछ में आरोपी प्रियांशु उम्र 19 साल, निवासी करोल बाग निकला। प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह केवल आठवीं तक ही पढ़ा हुआ है। उसे कई बुरी आदतें हैं और वह लग्जरी लाइफ जीने का आदी है। कुछ समय पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वो अपनी बुरी आदतें, महंगे कपड़े, शराब और अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए चेन स्नेचिंग करता है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि चेन स्नेचिंग के 15 से ज्यादा मामलों को अंजाम दे चुका है। दिल्ली के कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

Tags

Next Story