ऐप चैट केस में दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से एक युवक को किया गिरफ्तार

ऐप चैट केस में दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से एक युवक को किया गिरफ्तार
X
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर 'क्लबहाउस' (Clubhouse) नाम के एक ऑडियो चैट रूम के जरिए मुस्लिम महिलाओं ( Muslim Women) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Comment) करने के आरोप में लखनऊ के एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर 'क्लबहाउस' (Clubhouse) नाम के एक ऑडियो चैट रूम के जरिए मुस्लिम महिलाओं ( Muslim Women) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Comment) करने के आरोप में लखनऊ के एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने युवक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने कहा कि एक टीम लखनऊ भेजी गई और राहुल कपूर को गिरफ्तार (Arrested) किया, जिन्होंने यूजर आईडी 'बिस्मिल्लाह' के साथ ऐप पर खुद को पंजीकृत किया था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि कपूर ने दावा किया कि उन्होंने एक व्यक्ति के निर्देश पर क्लब हाउस में एक ऑडियो चैट रूम स्थापित किया था, जिसने अपनी पहचान 'सलोस' के रूप में की थी।

दिल्ली की स्पेशल सेल ने हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया, कश्मीरी पंडित समाजसेवी को बनाया निशाना, अधिकारी ने कहा कि कपूर ने टीम को यह भी बताया कि चैट रूम चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने 'सलोस' को सौंपी है। पुलिस ने कहा कि युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले, दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime) को नोटिस जारी कर 'क्लबहाउस' ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी।

दरअसल, महिला आयोग (Women's Commission) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का खुद संज्ञान में लिया था। जिसमें 'मुस्लिम लड़कियां हिंदू से ज्यादा खूबसूरत होती हैं' विषय पर एक गंदी क्लब हाउस बातचीत को दिखाया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में महिला आयोग ने आरोप लगाया कि क्लबहाउस चैट में हिस्सा लेने वाले लोगों ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

Tags

Next Story