Lawrence Bishnoi Gang के 3 Shooters गिरफ्तार, बिजनेसमैन से मांगी थी 20 लाख की फिरौती

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उसकी गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के तीन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये शूटर्स दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में एक बिजनेसमैन से 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोपी हैं। पुलिस ने इसके पास के दो पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:- Delhi Crime: दिल्ली में फिर से लूट की वारदात, व्यापारी से 70 लाख रुपये छीन फरार हुए बदमाश
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं। इन्होंने पुरानी दिल्ली के बिजनेसमैन से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि बदमाशों की पहचान उदित, अनीश कुमार और मोहित गुप्ता के रूप में हुई है। ये तीनों कृष्णानगर, नांगलोई और निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं। इनके पास दो पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि इन्होंने लॉरेंस बिश्नोई ने नाम से 23 जून को मिली धमकी दी थी। बिजनेसमैन को 23 जून को धमकी की कॉल मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंश बिश्नोई गैंग बताया था और प्रोटेक्शन मनी के रूप में 20 लाख रुपये की मांग थी।
इसकी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के साथ स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में लग गई थी। इस दौरान स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि तीनों आरोपी रोहिणी इलाके के जापानी पार्क में इकट्ठा होने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर तीनों शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS