Delhi Violence: नागलोई में मुहर्रम पर भड़की हिंसा में पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी अरेस्ट

Nangloi Violence: दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी साहिल सलमानी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हवा में तलवार लहराकर भीड़ को उकसाया था। मुहर्रम के जुलूस के दौरान भीड़ के एक समूह और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कर्मियों के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी।
पुलिस ने 6 आरोपी पकड़े
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जान से मारने की नीयत से उन पर तलवारों से हमला किया, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और जनता पर भी पथराव किया। साथ ही, हिंसा के बाद साहिल सलमानी ने अपने बालों को भी छोटा कर लिया था ताकि पुलिस की गिरफ्तारी से बच सके। हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान साहिल सलमानी, असलम कुरेशी, समीर, साहिल खान, अजीम और सोहैब के रूप में हुई है।
Delhi | Six persons have been identified and arrested by outer district police teams. Further identification of mobsters is going on and raids are being conducted: Harendra Singh, DCP Outer District over violence during Muharram processions in Nangloi
— ANI (@ANI) August 4, 2023
Also Read: Delhi Riots Conspiracy: मुहर्रम की आड़ में दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश, पुलिस ने की ये अपील
मुहर्रम जुलुस के दौरान भड़की थी हिंसा
नागलोई (Nagloi) में मुहर्रम वाले दिन अपने जुलूस को आयोजको ने पहले से तय किए गए रास्ते से बदलने की कोशिश की थी। इस डायवर्जन पर पुलिस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी और फिर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज (Lathicharge) किया। इस पथराव में छह पुलिस कर्मियों और पांच महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोंटें लगी थी और कुछ पुलिस वाहन भी नष्ट हो गए थे।
पुलिस ने घटना के संबंध में तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की थी और पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। साथ ही, सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना की वायरल वीडियो की भी जांच की थी। इन संदिग्धों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए कई टीमें का गठन किया गया था। इसके बाद आज पुलिस ने इन छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS