Delhi Crime: हथियार तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्टल और 27 कारतूस बरामद

Delhi Crime: नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने हथियारों की तस्करी में लिप्त दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से तीन सेमी ऑटोमेटिक और दो देसी कट्टों के अलावा 27 कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम आसिफ और असलम हैं। दोनों यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार, 24 अगस्त को स्पेशल स्टाफ को इन दो हथियार तस्करों के बारे में इनपुट मिला था।
हथियारों के सोर्स की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद 65 फुटा रोड सुभाष पार्क एक्सटेंशन की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैप लगाकर बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोक जांच की गई। तलाशी लेने पर बाइक सवारों के पास से पांच पिस्टल और 27 कारतूस मिले। इनके पास मिली बाइक तिगड़ी इलाके से चोरी की थी। इन दोनों के खिलाफ वेलकम थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। दोनों लोगों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। पुलिस इनसे पूछताछ कर हथियारों के सोर्स की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें...Delhi: अपनी इस लत की वजह से टिक टॉक स्टार बना चोर, पत्नी के साथ मिलकर करता था चोरी, अरेस्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS