Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने फेक इंटरनेशनल पासपोर्ट के रैकेट का किया पर्दाफाश, मराठी फिल्मों के फाइनेंसर समेत 5 गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने फेक इंटरनेशनल पासपोर्ट के रैकेट का किया पर्दाफाश, मराठी फिल्मों के फाइनेंसर समेत 5 गिरफ्तार
X
दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट (international passport) और वीजा (visa) रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (indira gandhi international airport) पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट (international passport) और वीजा (visa) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट ( fake passport) बनाकर विदेश भेजने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों और एक यात्री को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है।

गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान जाकिर के रूप में हुई है। जाकिर मराठी फिल्मों का फाइनेंसर हैं और वेब सीरीज भी बना रहा हैं। इसके अलावा इसके एक अन्य सहयोगी जमील पिक्चर वाला को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पासपोर्ट, वीजा रबर स्टैंप, बायोपिक पेज और पासपोर्ट तैयार करने की सामग्री बरामद हुई है। डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि जून से एयरपोर्ट के डीआईयू की टीम मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी।

आखिरकार पुलिस इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में कामयाब हो गई हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में रवि, संजय और इम्तियाज शामिल हैं। पुलिस ने जाकिर को मुंबई से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया है। पुलिस ने इनके पास से 325 फर्जी भारतीय पासपोर्ट, 3 विदेशी फर्जी पासपोर्ट, 1000 रबर स्टैंप, 175 वीजा, 77 वीओ पेज, 12 प्रिंटर, 75 पासपोर्ट जैकेट, 2 मशीन, फोटो पॉलीमर मशीन बरामद की हैं।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह 2008 से शातिर तरीके से इस रैकेट को चला रहा है। जो अब तक 200 लोगों को फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुकी है। इस कबूतरबाजी रैकेट से गिरोह अब तक कई करोड़ रुपये कमा चुका है।

इससे पहले जून महीने में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पति-पत्नी की जोड़ी को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में प्रवीण और प्रियंका को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 18 भारतीय पासपोर्ट (indian passport), विभिन्न बैंकों के 11 डेबिट कार्ड और 6 मोबाइल फोन भी मिले हैं।

Tags

Next Story