Delhi Police: कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल, सीएए के खिलाफ साजिश रचने के लिए पांच लोगों को मिले 1.61 करोड़ रुपये

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हुये दंगों को लेकर दिल्ली के एक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है। पुलिस ने फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। दिल्ली पुलिस ने इस आरोप-पत्र में कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू करने के लिए जगहों का प्रबंधन और लोगों को जुटाने के लिए 5 लोगों को कथित तौर पर 1.61 करोड़ रुपये दिये गये थे।
ताकि साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश को अंजाम दिया जाये। दिल्ली पुलिस ने इन पांच नामों का बताते हुये कहा कि कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां, खालिद सैफी, आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान, जामिया के छात्र मीरन हैदर को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए जगह प्रबंधन के लिए पैसे दिये गये थे।
आरोपपत्र के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जांचम में पता चला है कि 1 दिसंबर 2019 से 26 फरवरी 2020 के दौरान आरोपी इशरत जहां, खालिद सैफी, ताहिर हुसैन, शिफा-उर रहमान और मीरन हैदर को बैंक खाते और नकदी के माध्यम से कुल 1,61,33,703 रुपये मिले थे। कुल 1.61 करोड़ रुपये में से 1,48,01,186 रुपये नकद निकाले गए और प्रदर्शन स्थलों के प्रबंधन में खर्च किए गए। आपको बता दें कि दिल्ली में फरवरी में दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 200 से ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हो गये थे। वहीं करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS