सीमापुरी में मिले IED को लेकर पुलिस कमिश्नर ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

गाजीपुर (Ghazipur) और सीमापुरी इलाके (Seemapuri area) में मिले आईईडी मामले (IED case) को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होने बताया कि गाजीपुर और सीमापुरी मामले के पीछे एक ही गुट का हाथ है। उन्होंने कहा है कि गाजीपुर मामले की जांच के बाद ही स्पेशल सेल (Special Cell) की टीम सीमापुरी पहुंची।
अस्थाना ने कहा पुलिस को इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिसको लेकर आगे की जांच जारी है। यह ग्रुप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ब्लास्ट करने की कोशिश कर रहा है। कमिश्नर अस्थाना ने कहा कि आरोपियों के बारे में पुलिस अहम जानकारी जुटाने में कामयाब रही। गुरूवार को (यानी कल) पुरानी सीमापुरी में एक घर से आईईडी बरामद (IED recovered) किया गया।
अस्थाना का कहना है कि स्पेशल सेल 14 जनवरी को गाजीपुर में मिले आईडी मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान उन्हें कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस सीमापुरी के घर पहुंची। वहां पता चला कि आईडी कमरे के अंदर बना हुआ था, जिसे भीड़-भाड़ वाली जगह पर रखा जाना था।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि स्पेशल सेल इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। वह अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर जांच कर रही है। ताकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो। इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके पीछे जो भी नेटवर्क है उसका जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS