एस एन श्रीवास्तव ने घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात के दौरान कहा, सरकारी खर्च पर होगा इलाज

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने किसान रैली के दौरान हुए हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से पीतमपुरा स्थित आउटर डीसीपी ऑफिस में मुलाकात की। बता दे कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रवियों के उत्पाद में 510 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
इसमें कईं पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुझे हैरानी है कि 26 जनवरी को जब पुलिस के खिलाफ ट्रैक्टर इस्तेमाल किए गए थे। बैरिकेड्स तोड़े गए थे उनसे तब कोई सवाल नहीं पूछा गया था। अब हमने क्या किया है? हम बस बॉर्डर पर बैरिकेडिंग मजबूत कर रहे हैं ताकि फिर से कोई इनको न तोड़ा जाए।
आगे उन्होंने घायल पुलिस कर्मियों को कहा कि 'आप सभी वीर है आपने बहुत अच्छा काम किया। दिन हो या रात आप ड्यूटी कर रहे हैं। आपका इलाज सरकारी खर्च से होगा। वहीं उन्होंने हर जिले के डीसीपी से घायल पुलिसकर्मियों के संपर्क मे रहने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS