Delhi: पहाड़गंज के 20 बार में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन विराम, 12 गिरफ्तार

Delhi: पहाड़गंज के 20 बार में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन विराम, 12 गिरफ्तार
X
मध्य दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) और नबी करीम (Nabi karim) इलाके में 20 से ज्यादा बार (Bar) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑपरेशन विराम (Operation Viram) के तहत चैकिंग अभियान चलाया।

मध्य दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) और नबी करीम (Nabi karim) इलाके में 20 से ज्यादा बार (Bar) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑपरेशन विराम (Operation Viram) के तहत चैकिंग अभियान चलाया। कई जगह दिल्ली पुलिस ग्राहक बनकर भी पहुंची थी। इसी बीच जेम्स बार (James Bar) से सात बार डांसर, नोट उड़ाते पांच ग्राहक और बार के मालिक को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है।

इस संबंध में डीसीपी संजय कुमार सेन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार यानी 5 मई को पहाड़गंज (Paharganj) और नबी करीम इलाके में ऑपरेशन विराम के तहत 20 से अधिक बार में चैकिंग की गई। इस दौरान सात बार डांसर और पांच ग्राहकों समेत एक बार मालिक भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के हुक्का बार में नाबालिग की गोली मारकर हत्या, कालकाजी की घटना

उन्होंने आगे बताया कि 5 मई को मेन बाजार पहाड़गंज में जेम्स बार में सात लडकियां डांस करते हुए मिली। पांच लोग इस डांस का मजा लेते हुए लड़कियों पर नोट उड़ा रहे थे। बार डांसर और ग्राहकों के अलावा पुलिस ने बार मालिक अखिलेश पाठक को भी पकड़ा। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बार में डांस करने वाली सभी लड़कियां बालिग हैं। वे सिक्कम, पंजाब, यूपी व हरियाणा की रहने वाली हैं।

डीसीपी ने आगे बताया कि जिन सात बार डांसर को गिरफ्तार किया है। वह डेली दिहाड़ी के हिसाब से वह डांस बार में काम करती थी। इसके साथ ही जो ग्राहक पकड़े गए वे भी दूसरे राज्यों से दिल्ली बिजनेस के सिलसिले में आए थे। इस मामले को लेकर पहाड़गंज थाने में इससे संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बार मालिक अखिलेश पाठक तिलक नगर इलाके का रहने वाला है। वह इस धंधे में लंबे समय से है।

Tags

Next Story