Video Viral: दिल्ली पुलिस के इस बहादुर कांस्टेबल ने चेन स्नैचर को फिल्मी स्टाइल में दबोचा, 11 वारदातों का भी खुला राज

दिल्ली (Delhi) के एक कांस्टेबल (Constable) की वीडियो सोशल मीडिया (Video social media) पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को खुद दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। कांस्टेबल ने एक चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा दी। आरोपी एक महिला की चेन खींचकर भाग रहा था। लेकिन तभी रास्ते से जा रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही की वजह से वह अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सका था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर 11 वारदातों को पहले ही अंजाम दे चुका था। सिपाही सत्येंद्र ने बताया कि एक चेन स्नैचर एक महिला की चैन छीनकर भाग रहा था। इसकी सूचना कहीं से शाहबाद डेरी थाने को मिली। सूचना के आधार पर कांस्टेबल सत्येंद्र स्नैचर को पकड़ने के लिए मौके पर जा रहे थे। तभी आरोपी स्नैचर ने पुलिस को देखा तो घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन मौके पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना स्नैचर को दबोच लिया।
कांस्टेबल ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले गए। जब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने लगी तो कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि इस एक वारदात की वजह से 11 मामले सुलझ गए, क्योंकि ये चोर पहले भी कई वारदातों को इलाके में अंजाम दे चुका था।
अपनी जान की परवाह किए बगैर शाहबाद डेरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया।
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2022
इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाए गए।
विधिक कार्यवाही जारी है।@dcp_outernorth#HeroesOfDelhiPolice pic.twitter.com/PceBbYpdYQ
इस घटना का वीडियो 19 सेकेंड का है, इसे दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है "अपनी जान की परवाह न करते हुए शाहबाद डेयरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझ गए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद देशभर में लोगों द्वारा कांस्टेबल की बहादुरी की तारीफ की जा रही है। लोग इस कांस्टेबल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS