कोरोना गाइड़ लाइन का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस ने काटे 537 चालान

कोरोना गाइड़ लाइन का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस ने काटे 537 चालान
X
नई दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोरोना दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनना और भीड़ वाली जगह पर सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी किया हुआ है।

नई दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोरोना दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनना और भीड़ वाली जगह पर सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी किया हुआ है।

लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 537 चालान काटे इसमें एक चालान सार्वजनिक थूकने और छह चालान सोशल डिस्टेंसिंग न रखने पर काटे गए।

पुलिस अभी तक 5,24,435 लोगों के बिना मास्क के चालान काट चुकी है। वहीं 3430 चालान थूकने के काट चुकी है। साथ ही पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग न रखने पर अभी तक 38527 चालान काटे है। सोमवार को पुलिस ने 51 लोगों को मास्क वितरण किये और अभी तक 4,26,505 मास्क वितरण कर चुकी है। पुलिस अभी तक 5,66,395 चालान काट चुकी है।

Tags

Next Story