नए साल पर भीड़भाड़ होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने डायवर्जन किया रूट, जानें कहां कैसी रहेगी व्यवस्था

दिल्लीवासी (Delhiites) साल 2021 की विदाई के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस ( Connaught Place area) इलाके में विशेष रूप से रूट डायवर्जन किया है। इनका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही शारीरिक दूरी नहीं बनाए रखने के साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों से भी दिल्ली पुलिस सख्ती से निपटेगी। संयुक्त आयुक्त यातायात विवेक किशोर (Joint Commissioner Traffic Vivek Kishor) के अनुसार 28 दिसंबर को डीडीएमए (DDMA) के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जिसके अनुसार सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, त्योहार और अन्य सभाओं पर प्रतिबंध है।
इंडिया गेट (India Gate) और उसके आसपास सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण इंडिया गेट सार्वजनिक यात्रा के लिए बंद है। चिड़ियाघर में भीड़भाड़ (Congestion) के कारण मथुरा रोड पर भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए, मोटर चालकों को हजरत निजामुद्दीन ( Hazrat Nizamuddin) और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड (Mathura Road) से बचने की सलाह दी गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार द्वारा रात का कर्फ्यू लगाए जाने के कारण कनॉट प्लेस के किसी भी रेस्तरां और होटल में नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल पर देर रात पार्टियों की अनुमति नहीं होगी। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त (Police made tight security arrangements ) किए हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात सहित रात के कर्फ्यू के दौरान लोग कनॉट प्लेस के रेस्तरां और होटलों में रोजाना रात 9.30 बजे तक ही खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे।
बार, पब, डिस्को थेक और होटलों में नृत्य और संगीत कार्यक्रम नहीं होंगे। ऐसे आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। भीड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) से नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि यात्रियों को स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक प्रवेश दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS