Shraddha Murder Case: घूमने-फिरने की शौकीन थी श्रद्धा, आफताब के दोस्तों और सिर की तलाश में जुटी पुलिस

दिल दहला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder) के आरोपी आफताब ने पुलिस (delhi police) के सामने कबूल किया है कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) को 5 दिन के रिमांड पर लिया है। श्रद्धा वाकर (shraddha walker) को घूमने का बहुत शौक था। उसे पहाड़ों की वादियों और हरे भरे जंगलों से प्यार था।
यह सारी बातें आफताब ने पुलिस की पूछताछ में बताई हैं। साथ ही, उसने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। पुलिस (delhi police) द्वारा पूछताछ के दौरान आफताब लगातार अंग्रेजी में बात कर रहा था। आफताब द्वारा किए गए कई खुलासे के बाद पुलिस आफताब के अन्य दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा पुलिस आफताब के सोशल मीडिया (social media) अकाउंट को खंगाल कर भी जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि श्रद्धा से संबंध से पहले आफताब के किन लड़कियों से संबंध थे। पुलिस उसके उन 4 दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जो श्रद्धा से संबंध बनाने से पहले उससे मिला था। पुलिस हत्या के दिन दोनों द्वारा पहने गए कपड़ों की भी तलाश कर रही है।
इसके साथ ही पुलिस आफताब को जंगल में ले जाएगी, जहां उसने शव के टुकड़े फेंके थे। पुलिस ने आफताब के घर से सभी जूते-चप्पल बरामद किए हैं। पुलिस ने इन्हें एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। जूते-चप्पल की मिट्टी और जंगल की मिट्टी का मिलान किया जाएगा, जिससे यह साबित हो सके कि वह जंगल में गया था या नहीं। वहीं पुलिस श्रद्धा के शव का सिर भी तलाशने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। महरौली के जंगल से श्रद्धा के शरीर की कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ और ठोस सबूत एकत्रित कर लिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS