दिल्ली में सनसनी, पहले दिन पैर, दूसरे दिन सिर और अब कटे मिले... पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

दिल्ली में सनसनी, पहले दिन पैर, दूसरे दिन सिर और अब कटे मिले... पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने
X
देश की राजधानी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar) में स्थित रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) की झाड़ियों में मानव शरीर के टुकड़े मिलने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी हैं। इस घटना हर कोई हैरान हैं। पहले दिन सोमवार को पुलिस ने झाड़ियों से मानव शरीर के पैर बरामद किए।

देश की राजधानी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar) में स्थित रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) की झाड़ियों में मानव शरीर के टुकड़े मिलने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी हैं। इस घटना हर कोई हैरान हैं। पहले दिन सोमवार को पुलिस ने झाड़ियों से मानव शरीर के पैर बरामद किए। दूसरे दिन सिर के साथ कुछ और अंग मिले। वहीं आज बुधवार को भी पुलिस ने रामलीला मैदान की झाड़ियों में एक हाथ बरामद किया है।

इलाके में लगातार शरीर के टुकड़े मिलने से दहशत का माहौल हैं लोग डरे हुए हैं। वही इस मामले की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। पुलिस (Delhi Police) इस बात से हैरान है कि कातिल ऐसा क्यों कर रहा है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये सभी अंग एक ही शव के हैं या अलग-अलग शव के। पुलिस अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) प्रियंका कश्यप ने बताया कि बैग में मानव शरीर के अंग पाए जाने के बाद अपराध और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया था। शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए लाल बहादुर शास्त्री मुर्दाघर (Lal Bahadur Shastri Morgue) भेज दिया गया है।

इस मामले को सुलझाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा कि ये टुकड़े महिला के हैं या पुरुष के। डीसीपी (DCP) का कहना है कि पांडव नगर थाने में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत आईपीसी की धारा-302 और सबूत मिटाने की धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की फुटेज खंगाल कर रही हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और घटना का पता लगाया जा सके।

Tags

Next Story