Delhi News: विजय चौक पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को लगाई आग

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजय चौक (Vijay Chowk) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक हेड कांस्टेबल ने खुद को आग लगा दी। पुलिसकर्मी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल हेड कांस्टेबल की स्थिति अभी खतरे से बाहर है।
बता दें कि बुधवार को विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद का आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैकेट डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, ऐसा करने वाला हेड कांस्टेबल कुलदीप मानसिक तौर पर थोड़ा सा डिस्टर्ब है। हवलदार के गले और सीने पर जलने के निशान मिले हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा में तैनात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS