धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने Nora Fatehi से की पूछताछ, जैकलीन से भी होंगे सवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) ने सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ वसूली मामले (Sukesh Chandrashekhar Case) में फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने पूछताछ लगभग 7 घंटो तक की। इस दौरान ईओडब्ल्यू के संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा के कार्यालय में फिल्म अभिनेत्री 50 से अधिक सवाल पूछे।
वही अब 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ करेगी। ईओडब्ल्यू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री नोरा दोपहर करीब 12 बजे ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंचीं। शुक्रवार शाम सात बजे तक उससे पूछताछ की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा के नेतृत्व में छह से अधिक पुलिस अधिकारियों की टीम ने अभिनेत्री से 50 से अधिक सवाल पूछे। बताया जा रहा है कि नोरा ने सभी सवालों का बखूबी से जवाब दिया।
वहीं नोरा ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने सुकेश से सिर्फ एक कार गिफ्ट के तौर पर ली थी. इसके अलावा कुछ नहीं लिया। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका जैकलीन से कोई कनेक्शन नहीं है. सुकेश से उनकी अलग से बातचीत होती थी। इसके अलावा नोरा ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि सुकेश की पत्नी ने एक्ट्रेस को किसी नेल आर्ट फंक्शन के बारे में बताया था, उसके बाद उनकी मुलाकात वहां पर हुई थी। उसी दौरान सुकेश और उनकी पत्नी ने मुझे बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी।
इसके अलावा नोरा ने यह भी बताया कि उन्हें सुकेश की आपराधिक बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गौरतलब है कि 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज पर करोड़ों रुपये खर्च किए। ईडी की जांच में सभी आरोपियों का खुलासा हुआ। जिसके बाद ईडी (ED) ने सुकेश और नोरा से मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ की। वही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जैकलीन ने 12 सितंबर को पूछताछ करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS