गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी, 15 साल से छोटे बच्चों की नो एंट्री

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में होने वाले समारोह (Republic Day Celebration in Rajpath) में आप भी जाने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, अन्यथा आप को रोका जा सकता है। इसकी वजह दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ गाइडलाइंस जारी की गई है। इसमें सबसे पहली कोरोना का पूर्ण टीकाकरण (Covid Vaccination) करा चुके लोगों को ही समारोह में शामिल होने की इजाजत देना है। इसके साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को इस समारोह में एंट्री नहीं मिलेगी। नीचे देखें दिल्ली पुलिस की बाकी गाइडलाइंस
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आम नागरिकों और आगंतुकों के लिए #दिल्ली_पुलिस की तरफ से ज़रूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 24, 2022
कृपया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।@CPDelhi#DelhiPoliceCares#RepublicDay2022 pic.twitter.com/27sV4bYsuc
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर परेड समारोह में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों के कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं। यह गाइडलाइंस दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। जिसके अनुसार,
-परेड देखनें आने वालों लोगों को समय पर समारोह स्थल पर पहुंचना है।
-आंगतुकों के लिए बैठने के लिए ब्लॉक प्रात 7 बजे से खुलेगा।
-आगंतुकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें।
-कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी आवश्यक हैं।
-आगंतुकों से अनुरोध है कि वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं।
-15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं मिलेगी।
-पार्किंग सीमित है, इसलिए कारपूल टैक्सी से समारोह स्थल पर पहुंचे।
-परेड समारोह में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ ही अपना कोई भी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर लायें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS