दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह के सरगना को धर दबोचा, 10 लाख रुपये बरामद

देश की राजधानी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल डिपार्टमेंट (Special Cell Department) ने पिछले 25 साल से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों (Narcotics) की सप्लाई में संलिप्त अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक 44 वर्षीय आरोपी दीपक राही एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जिसमें उसकी पत्नी, माता-पिता, भाई, चाचा, बहन, भतीजी सहित लगभग सभी सदस्य नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस पर हमले, दंगे और पत्थरबाजी के मामलों में शामिल हैं। दिल्ली के मकोका समेत कई मामलों में फरार राही को 28 मार्च सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विजय नगर से गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के समय उसके पास से 10 लाख रुपये की राशि भी बरामद की गई थी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने कहा कि दिल्ली में COVID महामारी के कारण एक सामान्य आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) द्वारा जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी कई आपराधिक मामलों में एक साल से फरार था। डीसीपी ने कहा, दिल्ली हाई कोर्ट के आत्मसमर्पण के आदेश के बावजूद राही ने आदेश का उल्लंघन किया.
वह नशीली दवाओं की तस्करी के एक अन्य मामले में भी फरार था। एक अधिकारी ने कहा राही पहले दिल्ली में मकोका, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, मारपीट, अत्याचार चोरी, शरारत, धमकी, दंगा, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि सहित 20 आपराधिक मामलों में शामिल था। आरोपी दीपक के दो भाई, पिता और मां भी आरोपी हैं। जब भी पुलिस तलाशी लेने, ड्रग्स बरामद (Drugs Recovered) करने या संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए उनके घरों पर छापा मारती है, तो दीपक और उसके परिवार के सदस्य पुलिस पर पथराव करना शुरू कर देते हैं ताकि उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के मामले दर्ज न हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS