Delhi Police New Logo: दिल्ली पुलिस ने बदला अपना प्रतीक चिन्ह, अब ऐसा दिखेगा नया Look

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 75वें स्थापना दिवस से पहले मंगलवार को नया लोगो जारी किया है। नए प्रतीक चिन्ह (Delhi Police New Logo) को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने आदेश जारी किया है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने यूनिफॉर्म पर अब दाएं ओर नेम प्लेट पर नया लोगो लगाएंगे। वहीं 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह बड़ा ऐलान करेंगे।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि अब से सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारी अपनी वर्दी पर दाएं ओर नेमप्लेट के ऊपर एक नया लोगो लगाएंगे। पुलिस विभाग में सभी रैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक नया लोगो तैयार किया गया है। पहले इस पर अशोक स्तंभ था, जो इंडिया गेट में तब्दील कर दिया गया है।
बता दें कि लाल और नीले रंग के मिश्रण वाले इस प्रतीक चिन्ह के बीच में इंडिया गेट की तस्वीर लगाई गई है। प्रतीक चिन्ह के ऊपर दिल्ली पुलिस लिखा है और नीचे 'For The National Capital' लिखा है। लोगो के बीच में 'शांति सेवा न्याय' भी लिखा गया है। इसे दो तरह के एम्ब्रॉयडरी और मेटल वर्जन में लॉन्च किया गया है।
जबकि दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस बुधवार को अपना 75वां स्थापना दिवस मनाएगी। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह न्यू पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और अन्य पुलिस अधिकारी और उनके परिवार भी शामिल होगा। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह कार्यक्रम के दौरान डाक टिकट भी जारी करेंगे। दिल्ली पुलिस का गठन 1946 में किया गया था। 16 फरवरी 1948 को डीडब्ल्यू मेहरा को दिल्ली में पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। पंजाब पुलिस में से ही दिल्ली पुलिस को बनाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS