स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, ड्रोन समेत इन चीजों पर लगाई पाबंदी

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) तक ड्रोन (Drones) समेत कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस (Delhi Police) ने पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग पर प्रतिबंध लगाया है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ आपराधिक और असामाजिक तत्व या भारत विरोधी आतंकवादी उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग करके सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और इसलिए स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Certain criminal, anti-social elements or terrorists inimical to India may pose a security threat by the use of sub-conventional aerial platforms, & therefore, they are prohibited in the wake of Independence Day Celebrations.
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 22, 2022
Detailed order attached below. #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/MT96szNehj
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने कहा कि इसे देखते हुए पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर और एयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग को प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश शुक्रवार से ही लागू हो गया है और 26 दिनों की अवधि के लिए 16 अगस्त तक लागू रहेगा।
पिछले साल भी दिल्ली के तत्कालीन पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव (Police Commissioner Balaji Srivastava) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले, 16 अगस्त तक 32 दिनों की अवधि के लिए दिल्ली के ऊपर हवाई वाहनों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS