Delhi Police Raids: दिल्ली के शाहीनबाग समेत इन इलाकों में मेगा रेड, अब तक 30 गिरफ्तार, धारा 144 लागू

देश की राजधानी दिल्ली में पॉपुलर फ्रांट ऑफ इंडिया की जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने अब तक छापेमारी के दौरान 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी में स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएफआई (PFI) संगठन के खिलाफ देश के 8 राज्यों में एनआईए समेत अन्य एजेंसियों भी छापेमारी कर रही हैं, दिल्ली में पुलिस (Delhi Police) ने शाहीन बाग, रोहिणी और निजामुद्दीन (Shaheen Bagh, Rohini and Nizamuddin) में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी है। सूत्रों के मुताबिक, ओखला की राजनीती में सक्रिय आवाज़ और SDPI की नेता शाहीन कौसर को आज सुबह 3 बजे गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली में ये छापेमारी जामिया, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और आउटर दिल्ली में की जा रही है। दिल्ली के जामिया से करीब 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है और पीएफआई से संबंधित मामलों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस रेड के दौरान जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि छापेमारी के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस के साथ पूरे इलाके में चक्कर लगाया। पीएफआई पर एक्शन लेते हुए एनआईए समेत कई जांच एजेंसियों ने 8 राज्यों में दूसरे राउंड की छापेमारी की है। दिल्ली की रेड भी इसी का हिस्सा है। बुलंदशहर में पीएफआई के कथित एजेंट के परिसर पर भी रेड मारी गई है। वहीं एटीएस लखनऊ की टीम ने बुलंदशहर में पीएफआई के ठिकाने से 1 संदिग्ध को हिरासत लिया है।
इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत 15 राज्यों में छापेमारी की थी. जहां 15 राज्यों में करीब 93 जगहों पर पीएफआई के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS