दिल्ली पुलिस के SI पर 1.4 किलो सोना बतौर रिश्वत लेने का आरोप, विजिलेंस थाने में केस दर्ज

दिल्ली पुलिस के SI पर 1.4 किलो सोना बतौर रिश्वत लेने का आरोप, विजिलेंस थाने में केस दर्ज
X
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सब इंस्पेक्टर मनीष राठी (SI Manish Rathi) पर 1.4 किलो सोना बतौर रिश्वत (Bribe) लेने का आरोप लगा है। आरोपों के मद्देनजर विजिलेंस थाने (Vigilance Station) में एसआई (Delhi Police SI) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सब इंस्पेक्टर मनीष राठी (SI Manish Rathi) पर 1.4 किलो सोना बतौर रिश्वत (Bribe) लेने का आरोप लगा है। आरोपों के मद्देनजर विजिलेंस थाने (Vigilance Station) में 12 मई को एसआई (Delhi Police SI) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एसआई ने रेप केस (Rape Case) में जेल में बंद उनके एक दोस्त को बाहर निकलवाने के लिए 60 लाख रुपये की डिमांड की थी, लेकिन इतने कैश का इंतजाम नहीं हुआ तो सोना लिया गया था।

विजिलेंस थाने में दर्ज एफआईआर नंबर दो लाजपत नगर (Lajpat Nagar) पार्ट 3 में रहने वाले शख्स की शिकायत पर दर्ज की गई। जिस समय सोना दिया गया था तब एसआई ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) थाने में तैनात था। शिकायतकर्ता के दोस्त पर 2020 में एक इवेंट मैनेजर ने होटल में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। दोस्त जेल चला गया था। आरोप है कि एसआई ने फरवरी 2021 में दावा किया कि उसे पता चला है कि केस दर्ज करवाने वाली लड़की ने उनके दोस्त को झूठे केस में फंसाया है। उसके पास पुख्ता सबूत के तौर पर लड़की की कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य सामग्री है।

यह भी पढ़ें:- Delhi: Lawrence Bishnoi और गोगी सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार, 16 केस थे दर्ज

इसके सबूत को देने के एवज में एसआई ने 60 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन एसआई ने सोना लेने के बाद भी शिकायतकर्ता व उनके दोस्त को कोई सबूत नहीं दिया। सोना वापस करने की बात आई, तो वह हर बार बहाने बनाने लगा। बाद में उसने धमकी देनी शुरू कर दी। वह कई बार स्थानीय एसएचओ से भी एसआई की शिकायत को लेकर मिले।

लेकिन उनकी तरफ से भी कोई कार्रवाई एसआई के खिलाफ नहीं की गई। बाद में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल सीपी को भी शिकायत दी, लेकिन उस पर भी कोई जांच शुरू नहीं हुई। अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत की, तो केस दर्ज किया गया। वहीं, पिछले साल कोर्ट ने उनके दोस्त को इस केस में बरी भी कर दिया था। सूत्रों से पता चला है कि एसआई अभी भी साउथ जिले के ही दूसरे थाने में तैनात है। इस बारे में जिला डीसीपी चंदन चौधरी से पहले की शिकायतों पर कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला।

Tags

Next Story