दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 250 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, दो अफगानी नागरिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 250 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, दो अफगानी नागरिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
X
इस संबंध में पुलिस ने 2 अफगानी नागरिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान अल्ताफ और अब्दुल्ला नजीबुल्लाह के साथ आबिद हुसैन, हशमत अहमदी और तिफाल नौखेज के तौर पर हुई है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Delhi Crime दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन (Drugs) बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से काम कर रही थी। पुलिस ने 50 किलो हेरोइन (Seized 50kg Heroin) जब्त किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस (Delhi Police) ने 2 अफगानी नागरिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार (Five Arrested) किया है। इन आरोपियों की पहचान अल्ताफ और अब्दुल्ला नजीबुल्लाह के साथ आबिद हुसैन, हशमत अहमदी और तिफाल नौखेज के तौर पर हुई है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ड्रग्स के इस सिंडिकेट पर काम कर रही थी। एक के बाद एक आरोपी गिरफ्तार होते गए और उनसे पूछताछ के बाद ड्रग्स की खेप बरामद होती गई। स्पेशल सेल ने इसके पहले पिछले साल 400 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी। स्पेशल सेल की उसी टीम इंस्पेक्टर विनोद, एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण, डीसीपी प्रमोद कुशवाहा की टीम ने 250 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है।

जिस टीम ने पिछले साल 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी। पिछले दिनों ही दिल्ली पुलिस ने करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 860 करोड़ रुपए है। दिल्ली पुलिस का कहना था कि ड्रग्स सिंडिकेट के तार पंजाब में भी जुड़े हुए हैं।

Tags

Next Story