Delhi-NCR के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला अरेस्ट, 10 पिस्टल बरामद

Delhi-NCR के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला अरेस्ट, 10 पिस्टल बरामद
X
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) की नई दिल्ली रेंज ने एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर (Arms Supplier) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसके पास से 10 पिस्टल बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) की नई दिल्ली रेंज ने एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर (Arms Supplier) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसके पास से 10 पिस्टल बरामद हुए हैं। शिवम प्रजापति नामक सप्लायर सतना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियारों की सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं। उनकी धरपकड़ की रणनीति पुलिस बना रही है।

यह भी पढ़ें:- हत्या और डकैती में शामिल Chhenu Gang का शूटर अरेस्ट, 19 मामले थे दर्ज

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने प्रजापति को बारापूला फ्लाईओवर के पास सनदयाल पार्क से गिरफ्तार किया। इसके पास से बरामद सभी 10 पिस्टल 32 बोर के हैं। पूछताछ में पता चला कि वह रीवा, एमपी के अमित यादव से हथियार खरीद कर दिल्ली एनसीआर में महंगे दामों पर बेचता था। अमित कई सालों से अवैध हथियारों के धंधे से जुड़ा है। वह स्पेशल सेल के भी एक मामले में वांटेड है। इसके अलावा वह मध्य प्रदेश के रीवा में ही 2020 में हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। पुलिस दिल्ली के उन बदमाशों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है जिन्हें हथियार सप्लाई किए जाते थे।

पुलिस के अनुसार, अमित मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या के मामले में भी शामिल है, जो 3 साल पहले 2020 में हुई थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शिवम प्रजापति पढ़ाई पूरी करने के बाद छोटी प्राइवेट नौकरी करता था। उसी दौरान वह अमित यादव के संपर्क में आया और फिर आर्म्स सप्लाई करने लगा।

Tags

Next Story