Delhi: स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ की बैन दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

Delhi: स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ की बैन दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार
X
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित दवा की सप्लाई करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एमबीए डिग्री धारक इस शख्स के पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के 13 कार्टन बरामद की है।

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित दवा की सप्लाई करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एमबीए डिग्री धारक इस शख्स के पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के 13 कार्टन (4,68,000 टैबलेट) बरामद की है। इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी अश्विनी कुमार उर्फ आशू सेक्टर 24, रोहिणी का रहने वाला है।

डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, आरोपी युवक को रोहिणी से ही पकड़ा गया था। दो दिन की रिमांड लेकर इससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही इसकी निशानदेही पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर बादली, ट्रांसपोर्ट बुकिंग कार्यालय से अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के 13 कार्टन, तीन मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है।

आरोपी अश्वनी मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। इसने मेरठ से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद पुणे से एमबीए की थी। इसने फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के रूप में काम किया। कोरोना काल में सैलरी में हुई कटौती के कारण इसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद राकेश के साथ साझेदारी में उद्योग नगर स्थित 'ईशान मेडिसिन हाउस' के नाम से मेडिकल स्टोर खोला।

यह भी पढ़ें:- मेरठ में युवकों के गुट ने 12वीं के छात्र की पहले पिटाई की, फिर उसके चेहरे पर पेशाब किया, एक अरेस्ट

इस साल जुलाई में ड्रग विभाग द्वारा इसका लाइसेंस भी रद्द किया गया था, लेकिन इसने अपने एक कर्मचारी सतीश के नाम से दूसरा लाइसेंस हासिल कर काम जारी रखा। अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित दवाओं में आकर्षक मुनाफा होता है। इसलिए इन दवाओं की खरीद और आपूर्ति शुरू वह बड़े स्तर पर कर रहा था। वह विभिन्न दवा कंपनियों से प्रतिबंधित दवाएं खरीदता और उन्हें मोहम्मद जुबैर सहित कई कांटेक्ट को सप्लाई करता था।

Tags

Next Story