Delhi: बवानिया, बाली और भाऊ गैंग के दो गैंगस्टर अरेस्ट, दो पिस्टल समेत कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने नीरज बवानिया (Neeraj Bawania Gang), नवीन बाली (Naveen Bali Gang) और हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग (Bhau Gang) से जुड़े दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनके नाम मोहित सहरावत और नितिन सहरावत हैं। ये दोनों दिल्ली एनसीआर में संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। आरोपी हथियार की तस्करी भी करते थे। मोहित 12वीं कक्षा तक पढ़ा है, जबकि नितिन ने एमएटीएस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ ओपन से बीए की है।
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी दिल्ली के बक्करवाला गांव के रहने वाले हैं। इनके द्वारका मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 818 के पास आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगा एक स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी लेने पर दो पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए। इस बाबत स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें:- Delhi Crime: पुलिस ने सुलझाई हर्ष विहार इलाके की हत्या का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोहित सहरावत ने बताया कि उसका भाई मोरिश सहरावत, नीरज बवानिया और नवीन बाली गिरोह का मेंबर है। वह हत्या और जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद है। उसी से प्रभावित होकर वह भी गिरोह में शामिल हुआ था। पिछले साल हिमांशु उर्फ भाऊ के चचेरे भाई रोहित बजरंग की हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या का बदला लेने के लिए ही हिमांशु और उसके सहयोगियों ने हंसराज ठेकेदार की हत्या को अंजाम दिया। मोहित ने हत्यारों को शरण दी थी, इसलिए उसे मामले में अरेस्ट किया गया था। वहीं नितिन ने बताया कि वह एक दोस्त अमित भूरिया के जरिए मोहित के संपर्क में आया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS