दिल्ली पुलिस के SI ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर थाने में की आत्महत्या, वजह जाने में जुटी पुलिस

Delhi Crime दिल्ली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांडव नगर थाने (Pandav Nagar Police Station) में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ने शुक्रवार को कथित तौर पर अपनी सर्विस पिस्टल (Service Gun) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक एसआई की पहचान राहुल सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के मृतक एसआई राहुल सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला था और यहां अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि 31 वर्षीय सिंह पांडव नगर पुलिस थाने की छत पर गया, जहां वह तैनात था और उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुलिसकर्मी ने यह कदम क्यों उठाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास या फिर मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच के लिए आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि राहुल ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मृतक सब इंस्पेक्टर के परिवार को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए मृतक के परिवार और साथियों से पूछताछ कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS