दिल्ली पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, खालिस्तान संगठन के दो आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, खालिस्तान संगठन के दो आतंकी गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि इन दोनों आतंकी को हमने खुफिया सूचना के आधार पर इनकों दिल्ली के करनाल रोड से गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तान जिंदा फोर्स से बताये जा रहे है। साथ ही कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने का दावा भी कर रहे है।

दिल्ली पुलिस को रविवार को कामयाबी मिली। दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान संगठन के दो संदिग्ध आतंकी को करनाल रोड से गिरफ्तार किया है। आतंकियों की गिरफ्तारी की खबर से राजधानी में सनसनी फैल गई है। इनकी पहचान इंदरजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है। इनके ऊपर कई मामले दर्ज है।इन दोनों ने कलेक्टर कार्यालय की छत पर खालिस्तान का झंडा फहराया था वहीं इन्होंने तिरंगे का भी अपमान किया था।

पुलिस ने दोनों को स्पेशल सेल को सौंपा है वहीं स्पेशल सेल के अधिकारी इन दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी संदीप यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यह दोनों खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में है और किसी वारदात को अंजाम देने वाले है। इसलिए हमने खुफिया सूचना के आधार पर इनको दिल्ली के करनाल रोड से गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तान जिंदा फोर्स से बताये जा रहे है। साथ ही कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने का दावा भी कर रहे है।

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर किया चाकूओं से हमला

दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। बाइक पर जा रहे दो बदमाशों को जब पुलिस ने रुकने को कहा था तो इन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुये दोनों बदमाशों को दबोच लिया। बाद में पुलिसकर्मियाें को इलाज के लिए पास के अस्पाल में भेजा गया। इन बदमाशों के खिलाफ हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story