Delhi Police: उमर खालिद को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया

Delhi Police: उमर खालिद को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया
X
कोर्ट को दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि दिल्ली में हुये दंगों में साजिशकर्ता के रूप में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें कई छात्र संगठनों के नेता शामिल है। इनका और उमर खालिद का आमना-सामना करवाना है।

फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुये साम्प्रदायिक दंगों की साजिश के आरोप में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली की एक कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर हिरासत में भेजने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस ने खालिद को 10 दिन की रिमांड पर देने की मांग की थी। दिल्ली के कोर्ट के सामने उमर खालिद को 10 दिन बाद 24 सितंबर को रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया जाएगा।

कोर्ट के जज न्यायाधीश के सामने उमर खालिद को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश कर सुनवाई हुई। तभी दिल्ली पुलिस ने खालिद दिल्ली में दंगों के पीछे साजिशकर्ता के रूप में शामिल है और हम इनसे आगे पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड चाहते है। पुलिस का यह भी कहना था कि उमर खालिद के खिलाफ हमारे पास कई सबूत है जो उनके दंगों में भागीदारी होने के प्रमाण मिलते है।

कोर्ट को दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि दिल्ली में हुये दंगों में साजिशकर्ता के रूप में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें कई छात्र संगठनों के नेता शामिल है। इनका और उमर खालिद का आमना-सामना करवाना है।

राहुल रॉय और सबा दीवान से पूछताछ

दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गये समन पर फिल्म मेकर राहुल रॉय और सबा दीवान से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई ऐसे प्रश्न पूछे जिसका जवाब दोनों देने से मना किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में जो सीएए के नाम विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे।

उसे लेकर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया था। जिसका एडमिन राहुल रॉय को बताया जा रहा था। उमर खालिद के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक एंव शिक्षा से जुड़े लोग भी इस ग्रुप में शामिल है। इन पर आरोप है कि यह ग्रुप सीएए विरोध-प्रदर्शनों में शामिल लोगों की मदद कर रहे थे।

Tags

Next Story