Delhi Tripal Murder: नौकरी से निकालने पर की थी मालिक-मालकिन और मेड की हत्या, पढ़िए सनसनीखेज मर्डर की कहानी

Delhi Tripal Murder: नौकरी से निकालने पर की थी मालिक-मालकिन और मेड की हत्या, पढ़िए सनसनीखेज मर्डर की कहानी
X
राजधानी दिल्ली से मर्डर का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। थप्पड़ मारकर नौकरी से निकालने से नाराज एक कर्मचारी ने अपने मालिक और मालकिन की हत्या कर दी। आरोपी ने घर में काम करने वाली नौकरानी को भी मौत के घाट उतार दिया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को हरिनगर (Harinagar) इलाके में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) का खुलासा कर दिया है। मृतक दंपत्ति के सैलून (Salon) में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने ही अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल आरोपी मृतक दंपत्ति से अपने अपमान का बदला लेना चाहता था। वारदात के बीच में ही मौके पर पहुंची घर की नौकरानी (Maid) को भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने एक दिन के भीतर ही मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेइज्जती से था नाराज

दिल्ली के हरिनगर इलाके में समीर आहुजा और शालू आहूजा नाम के दंपत्ति का घर है। समीर अपना कारोबार देखते थे और शालू घर के ग्राउंड फ्लोर पर ही अपना सैलून चलाती थी। उनकी तीन साल की बेटी है। शालू के सैलून में कई कर्मचारी काम करते थे, सचिन भी इन्ही में से एक है। करीब दस दिन पहले सचिन सैलून में ही काम करने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसके बाद शालू और समीर ने सचिन को बुरी तरह तरह डांटा। इसपर सचिन समीर से बहस करने लगा तो, समीर ने थप्पड़ मारकर उसे नौकरी से निकाल दिया। सचिन अपने इस अपमान का बदला लेना चाहता था।

मालिक-मालकिन को मार नौकरानी को भी मारा

मंगलवार की सुबह वह अपने साथी सुजीत के साथ समीर और शालू के घर पहुंचा। पुराना परिचित होने की वजह से शालू ने दोनों को घर के अंदर आने दिया। अंदर जाते को सचिन और उसके साथी ने चाकू से गला रेतकर शालू की हत्या कर दी। समीर आहूजा की भी चाकू मारने के के बाद किसी भारी चीज से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसी बीच घर पर काम करने वाली नौकरनी सपना आ गई। आरोपियों ने पोल खुलने के डर से सपना को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों आरोपी घर से लूटपाट करके भाग गए।

एक दिन के भीतर ही दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

घटना के करीब एक घंटे बाद समीर का ड्राईवर घर पहुंचा तो उसे तीनों के शव जमीन पर पड़े मिले। उसी ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सचिन और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और घर से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया।

Tags

Next Story