Delhi Politics: आप के दो बड़े नेता BJP में हुए शामिल, कहा- 'केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर'

Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। AAP के दो बड़े नेताओं ने केजरीवाल (Kejriwal) का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने दोनों नेताओं को आज यानी रविवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की अदला-बदली अभी से शुरू हो गई है। जिन दो नेताओं ने AAP को अलविदा कहा है उनमें से एक नार्थ ईस्ट से आम आदमी पार्टी के गाजीपुर सब्जी मंडी (Ghazipur Vegetable Market) के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन (President Rajkumar Ballan) हैं, जबकि दूसरे आम आदमी पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिल झा (Vice President Anil Jha) हैं।
दोनों नेताओं ने बिना लोभ के छोड़ा अपना पद- मनोज तिवारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक कार्यक्रम में दोनों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में बढ़िया काम किया है, लेकिन अपनी पार्टी से मोहभंग होने पर, इन्होंने पार्टी छोड़ बीजेपी में आने का फैसला किया। वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों की वजह से कई लोग परेशान हैं। गाजीपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष ने बिना किसी लोभ के अपने पद को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया है।
'केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर'
AAP को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार बल्लन ने कहा कि जब उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी, तो उनकी मुलाकात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से हुई थी, उनसे मिलने के बाद उन्हें ऐसा लगा था कि वे उच्च राजनीतिक और नैतिक मूल्यों वाली पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर दिखने लगा। इससे उनका पार्टी से मोह भंग होने लगा। अब केजरीवाल ने उन लोगों से भी हाथ मिला लिया है, जिन्हें कभी वे खुद कोसा करते थे। इस घटना के बाद से उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने सही पार्टी का चयन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें...Delhi: वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर बोला हमला, बताया भ्रष्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS