Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता में गिरावट, ITO की हवा हुई बहुत जहरीली

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को आंख जलन और सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो गई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक हर रोज गंभीर श्रेणी दर्ज हो रहे है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 422, आर.के. पुरम में 407, बवाना में 430 (गंभीर श्रेणी) पर है।
#WATCH दिल्ली NCR में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2020
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ITO दिल्ली में 488 (गंभीर श्रेणी), नोएडा सेक्टर 1 में 396 और विकास सदन, गुरुग्राम में 336 (बहुत खराब श्रेणी) पर है। pic.twitter.com/N4tSxrwJpP
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आईटीओ दिल्ली में 488 (गंभीर श्रेणी), नोएडा सेक्टर 1 में 396 और विकास सदन, गुरुग्राम में 336 (बहुत खराब श्रेणी) पर है। वहीं बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। जानकारी मिल रही है कि ये फैसला दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है।
#WATCH दिल्ली NCR में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2020
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 422, आर.के. पुरम में 407, बवाना में 430 (गंभीर श्रेणी) पर है। pic.twitter.com/k9UPn7gwvb
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पटाखों से प्रदूषण ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है। दिल्ली में केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं 3 हजार ज्यादा हो गई, और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है और दिल्ली और पश्चिमोत्तर भारत की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS