Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से फिर बिगड़ी वायु गुणवत्ता, ITO का AQI बेहद खराब, जानें अन्य इलाकों का हाल

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से फिर बिगड़ी वायु गुणवत्ता, ITO का AQI बेहद खराब, जानें अन्य इलाकों का हाल
X
Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सुबह के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) नोएडा सेक्टर 1 में 458, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 469, IGI एयरपोर्ट में 447 (गंभीर श्रेणी) पर है। सराय काले खान एरिया में भी जबरदस्त प्रदूषण का प्रकोप रहा।

(Delhi Pollution) दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। दिल्ली में प्रदूषण से कई इलाकों में गहरी धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम हुई। दृश्य राजपथ और संसद मार्ग से। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ी। आज दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज पर प्रदूषण का कहर साफ देखने को मिला है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सुबह के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) नोएडा सेक्टर 1 में 458, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 469, IGI एयरपोर्ट में 447 (गंभीर श्रेणी) पर है।

सराय काले खान एरिया में भी जबरदस्त प्रदूषण का प्रकोप रहा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक नेहरू नगर में 453, आईटीओ दिल्ली में 460, लोधी रोड में 401 (गंभीर श्रेणी) पर है।

बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पूसा द्वारा तैयार 'बायो डीकम्पोजर' (एक प्रकार का घोल) दिल्ली में सफल है और उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताएगी कि पराली को जलाने से रोकने का यह एक प्रभावी तरीका है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी साल होगा जब हम इसे (पराली जलाने से प्रदूषण) बर्दाश्त करेंगे। अब राज्य बहाना नहीं बना सकेंगे।

Tags

Next Story