Delhi Pollution: पटाखे फोड़ने के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, आनंद विहार का AQI सबसे खराब

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। बीती रात दिवाली में पटाखे फोड़ने की वजह से आज सुबह वायु गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। दिल्ली के हर इलाके में स्मॉग की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता कम ही रही। वहीं सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बताया कि प्रदूषण से गले में खराश हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ये प्रदूषण एक दिन के पटाखे की वजह से नहीं है ये तो 365 दिन रहता है सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए।
दिल्ली: स्मॉग की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (तस्वीरें आनंद विहार से)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 ('गंभीर' श्रेणी ) पर है। pic.twitter.com/V6c5CaLgH3
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 ('गंभीर' श्रेणी ) पर है। उधर, डीपीसीसी ने प्रदूषण कर रही दो इकाईयों को सील कर दिया है और ऐसी 15 अन्य इकाईयों को बंद करने का आदेश दिया है जो यमुना में फेन (झाग) बनने का कारण हो सकती है।
दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है।वायु गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (तस्वीरें ITO से) pic.twitter.com/YvJiwgO86f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
प्रदूषण कर रहीं जिन इकाईयों को सील किया गया है उनमें हैं पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन सह शोरूम, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में जींस रंगाई एवं धुलाई इकाई। आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब और 401 और 500 के बीच के खतरनाक माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS