Delhi Pollution : हवा की रफ्तार में कमी आने से फिर बिगड़ी दिल्ली-एनसीआर की हवा, 300 के पार पंहुचा AQI

दिल्ली की हवा एक दिन बाद फिर जहरीली (Poisonous Air) हो गई है। मंगलवार को तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 300 से नीचे आ गया था। वही बुधवार के साथ-साथ गुरूवार को हवा की रफ्तार में कमी आने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 को पार कर गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है।
दिल्ली में आज एक्यूआई स्तर 339 दर्ज किया गया है। जो बेहद खराब श्रेणी (Poor Category) में माना जाता है और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। सफर के अनुसार प्रदूषण (Pollution) में वृद्धि हवा की गति में कमी और स्थानीय प्रदूषकों में वृद्धि के कारण हुई। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक एयर इंडेक्स की यही श्रेणी बनी रहेगी।
अगर 27 नवंबर से हवा की रफ्तार बढ़ी तो फिर प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board,) की ओर से जारी एयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 361 पर रहा। यह मंगलवार के 290 से 71 अंक अधिक था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 367, गाजियाबाद का 366, ग्रेटर नोएडा का 312, गुरुग्राम का 305 और नोएडा का 325 रिकॉर्ड किया गया है।
मंगलवार की तुलना में एनसीआर के इन सभी शहरों के एयर इंडेक्स में कुछ अंकों की बढ़ोतरी देखी गई। सभी जगहों का एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन (Red Zone) में रहे।
पीएम 2.5 का स्तर 171 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था जबकि पीएम 10 का स्तर 327 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था। बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड के साथ वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर भी बढ़ेगा। कुल मिलाकर अगले कुछ दिन और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को जहरीली हवा से निजात नहीं मिलने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS