Delhi Pollution: प्रदूषण पर वार, अरविंद केजरीवाल ने की 'Red Light On, Gaadi Off' अभियान की शुरुआत

Delhi Pollution: प्रदूषण पर वार,  अरविंद केजरीवाल ने की Red Light On, Gaadi Off अभियान की शुरुआत
X
Delhi Pollution: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं। अगर 10 लाख वाहन भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके जानकारी दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।

(Delhi Pollution) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार प्रेस कॉफ्रेंस करके दिल्ली के लोगों को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने अपने इस संबोधन में दिल्ली वालों को प्रदूषण को लेकर जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने आज 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं।

अगर 10 लाख वाहन भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके जानकारी दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा। जो कि दिल्ली के लिए बहुत अच्छा होगा। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया हर कदम बहुत जरूरी और कारगर माना जा रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम कोशिशे कर रहे है।

उधर केंद्र भी दिल्ली-एनसीआर में आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनज़र, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) आज से दिल्ली-एनसीआर में निरीक्षण के लिए 50 टीमों को तैनात करेगा। हमने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि वह हमारे द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों के अनुपालन के लिए फील्ड पर टीमों को तैनात करे।

इससे पहले राजधानी दिल्ली में लोगों को अब प्रदूषण का असर दिखने लगा है। सुबह राष्ट्रपति भवन के पास साइलिंग करने निकले विशाल ने बताया कि आमतौर पर जब इस समय आता हूं तो सूरज निकल जाता है लेकिन अब इतना प्रदूषण है कि सूरज भी नहीं दिख रहा है। सरकार को पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

Tags

Next Story