दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, चारों तरफ छाई धुंध, जानें अपने इलाके का AQI

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, चारों तरफ छाई धुंध, जानें अपने इलाके का AQI
X
दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार रहा है। लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार रहा है। लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। परंतु पहले के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा सांस लेने लायक हो गई है। मंगलवार को भी दिल्ली के वातावरण में धुंध की परत बनी रही। इस बीच यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( Air Quality Index) 321 दर्ज किया गया है, जो वायु गुणवत्ता की 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 दर्ज किया गया। सफर के मुताबिक अशोक विहार इलाके में 367, अलीपुर में 358, बवाना में 381, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया। वही एनसीआर के गुरुग्राम में 326 और नोएडा में 354 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 400 को 'बहुत खराब' माना जाता है। 500 और उससे अधिक के एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।

वही दिल्ली की हवा में एक्यूआई का स्तर कम होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने और सरकारी कार्यालय के लिए वर्क फ्रॉम होम के फैसले को वापस ले लिया है। दिल्ली में बढ़ाते प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था।

Tags

Next Story