Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण की धुंध से लोगों की परेशानी बढ़ी, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार

Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण की धुंध से लोगों की परेशानी बढ़ी, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार
X
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हर तरफ धुंध छाई रही। दिल्ली में प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के कई इलाकों के तस्वीरों में प्रदूषण से विजिविलिटी भी कम रही। प्रदूषण से दिल्ली की जहरीली होती हवा ने लोगों को परेशान कर दिया है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हर तरफ धुंध छाई रही। दिल्ली में प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के कई इलाकों के तस्वीरों में प्रदूषण से विजिविलिटी भी कम रही। प्रदूषण से दिल्ली की जहरीली होती हवा ने लोगों को परेशान कर दिया है। सुबह सैर पर जाने वालें लोगों की संख्या भी कम हो गई है। वहीं आने-जाने वाले लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन होने जैसी परेशानी बढ़ गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आईटीओ में 469, नरेला में 489, हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 51 में 497 और उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 में 480 सभी जगह 'गंभीर श्रेणी' में दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होने के साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन दिल्ली में पटाखे जलाने पर 1.5 से 6 साल तक की सजा हो सकती है। बता दें कि इसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने दी है।

Tags

Next Story