Delhi Pollution: गोपाल राय बोले- दिल्ली प्रदूषण में पराली के धुंए को रोक पाना मुश्किल, PWD को दिये गये ये निर्देश

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में दिल्ली प्रदूषण का जिम्मेदार सबसे ज्यादा पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने को माना जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने से उत्पन्न धुए की हिस्सेदारी 45 फीसदी के करीब पहुंच गई है। उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि चारों तरफ से जो पराली का धुंआ आ रहा है वो तो हमारे नियंत्रण से बाहर है पर दिल्ली के अंदर पटाखों से प्रदूषण न हो इसलिए पटाखे बैन कर दिए हैं। हमने सभी डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश जारी किए। PWD को पानी का छिड़काव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
चारों तरफ से जो पराली का धुंआ आ रहा है वो तो हमारे नियंत्रण से बाहर है पर दिल्ली के अंदर पटाखों से प्रदूषण न हो इसलिए पटाखे बैन कर दिए हैं। हमने सभी DM और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश जारी किए। PWD को पानी का छिड़काव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं:दिल्ली पर्यावरण मंत्री pic.twitter.com/j4ccRWKUPX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
दिल्ली में पटाखे बेचने और फोड़ने पर सजा का भी दिल्ली सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है। जिसके अर्तगत 1.5 साल से 6 साल की जेल हो सकती है। वहीं गोपाल राय खुद प्रदूषण को देखते हुये जगह-जगह जाकर साइटों पर निरीक्षण कर रहे है। दिल्ली में सुबह से दोपहर तक प्रदूषण की धुंध छाई हुई है। इससे पहले, दिल्ली में सबुह नौ बजे एक्यूआई 487 दर्ज किया गया, जो कि 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली के पड़ोसी शहरों फरीदाबाद में 474, गाजियाबाद में 476, नोएडा में 490, ग्रेटर नोएडा में 467, गुरुग्राम में 469 दर्ज किया गया। दिल्ली में लगातार छठे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह आठ बजे पीएम 2.5 का स्तर 605 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जो सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 10 गुना अधिक है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार सबुह आठ बजे पीएम10 का स्तर 777 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS